scorecardresearch
Advertisment

विदेश में लेना है एडमिशन, तो नई तकनीक से मिलेगी मदद; IELTS के को-ओनर ने लॉन्च किया नया ऐप

अगर आपका सपना विदेश में पढ़ाई करना है, तो अब इसमें मदद करने के लिए एक नया मोबाइल ऐप आ गया है.

author-image
FE Online
New Update
if you want to study abroad then this mobile app will help you

अगर आपका सपना विदेश में पढ़ाई करना है, तो अब इसमें मदद करने के लिए एक नया मोबाइल ऐप आ गया है.

अगर आपका सपना विदेश में पढ़ाई करना है, तो अब इसमें मदद करने के लिए एक नया मोबाइल ऐप आ गया है. इसमें छात्रों के लिए अपने लिए संस्थान, कोर्स को खोजना और उसमें दाखिला लेना आसान हो जाएगा. इस ऐप को IELTS के को-ओनर IDP ने लॉन्च किया है. बयान के मुताबिक, ऐप की मदद से छात्र अपने सेल फोन्स पर केवल कुछ क्लिक में अपने पसंदीदा संस्थानों और कोर्स को खोज सकेंगे.

ऐप्लीकेशन के स्टेटस का रियल टाइम अपडेट मिलेगा

बयान में बताया गया है कि ऐप हर छात्र के लिए अनुभव को पर्सनलाइज करने के लिए AI वावर्ड इंजन का इस्तेमाल करता है. इसमें देखा जाता है कि उन्होंने अपने अकाउंट पर क्या सर्च, व्यू, लाइक या सेव किया है. ऐप में छात्र की यूनिवर्सिटी या संस्थान की ऐप्लीकेशन के स्टेटस को लेकर रियल टाइम अपडेट मिलते हैं. छात्र ऐप की मदद से अपने पसंदीदा संस्थानों के बारे में कोर्स और दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी को भी एक्सेस कर सकते हैं. वे न केवल ऐप के जरिए अपने पसंदीदा कोर्स को खोज सकते हैं. इसके साथ वे किसी भी जगह से अपने ऐप्लीकेशन के स्टेटस को भी ट्रैक कर सकते हैं.

बयान के मुताबिक, छात्र IDP के एक्सपर्ट्स से वर्चुअली मिल सकेंगे. यह ऐप छात्रों के अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगा और वे IDP के अंतरराष्ट्रीय शिक्षा विशेषज्ञों से वन ऑन वन काउंसलिंग सेशन के लिए जुड़ सकेंगे, जो बिल्कुल मुफ्त रहेगा. बयान में बताया गया है कि IDP के 1300 से ज्यादा सर्टिफाइड काउंसलर्स हैं, जो छात्रों की उनकी शैक्षणिक और करियर आकांक्षाओं में मदद करते हैं.

10वीं की परीक्षा में किस तरह मिलेंगे मार्क्स, CBSE Board ने FAQs जारी कर दिए जवाब

इसके साथ IDP का डिजिटल सूट मौजूद है, जो उसका पूरी तरह से काम करने वाला वर्चुअल दफ्तर है. इसकी मदद से छात्रों को जानकारी मिलेगी और वे विदेश में पढ़ने के लिए करियर काउंसलिंग की मदद ले सकेंगे. IDP Study Abroad ऐप ऐप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले पर मौजूद है और इसे इस्तेमाल करना बिल्कुल मुफ्त है. 

Mobile App
Advertisment